रविवार, अगस्त 27, 2006

आया ज़माना 'उत्पभोक्ता' का

प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नित नए विकास के कारण प्रोड्यूसर(उत्पादक) और कंज़्यूमर(उपभोक्ता) का मेल हो रहा है, और जन्म हो रहा है 'प्रोज़्यूमर' का. प्रोज़्यूमर जिसे हिंदी में 'उत्पभोक्ता' कहा जा सकता है. यह सिद्धांत एल्विन टोफ़लर का है.

एल्विन टोफ़लर 77 साल के भविष्यद्रष्टा हैं. कोई ज्योतिषी नहीं बल्कि बिल्कुल शाब्दिक अर्थों में 'भविष्यद्रष्टा' हैं. भविष्य की परिकल्पना करने को उन्होंने अपना पेशा बना रखा है. अपनी पत्नी हेइडि के साथ मिल कर वह भविष्य की दुनिया और समाज के बारे में कई किताबें लिख चुके हैं. अभी हाल ही में उनकी नई किताब आई है- रिवोल्युशनरि वेल्थ. इससे पहले की उनकी किताबों में 'फ़्यूचर शॉक' और 'द थर्ड वेव' बहुत ज़्यादा चर्चित रही हैं.

पिछले सप्ताह फ़ाइनेंशियल टाइम्स अख़बार ने उनका विस्तृत साक्षात्कार छापा है. इस साक्षात्कार में टोफ़लर ने भविष्य के समाज की भविष्यवाणी करते हुए प्रोज़्यूमर या उत्पभोक्ता के युग के आगमन की बात की है. उत्पभोक्ता का उदाहरण देते हुए वह बुज़ुर्गों की बढ़ती हुई आबादी की बात करते हैं- "वो दिन दूर नहीं जब दुनिया में साठ साल से ज़्यादा उम्र के लोगों की आबादी एक अरब को पार कर जाएगी. वे नई प्रौद्योगिकी प्रदत्त उपकरणों के ज़रिए अपनी बीमारी का पता करने से लेकर नैनोटेक्नोलॉजि आधारित उपचार तक, वो सब काम कर रहे होंगे जो कि आज एक डॉक्टर का काम माना जाता है. इससे 'हेल्थ-सेक्टर' के कामकाज़ का तरीक़ा पूरी तरह बदल जाएगा." टोफ़लर अपने इस उदाहरण को और ज़्यादा फैलाते हुए बताते हैं कि धनरहित अर्थव्यवस्था वाला बुज़ुर्गों का समाज भविष्य में चिकित्सा प्रौद्योगिकी के बाज़ार को बहुत तेज़ी से आगे बढ़ाएगा, और इस क्रम में कुछ लोग भारी मात्रा में पैसा बनाएँगे.

एल्विन टोफ़लर कहते हैं कि प्रोज़्यूमिंग या उत्पभोग कई मामलों में आउटसोर्सिंग को नया अर्थ देता है. इस प्रकार की आउटसोर्सिंग में काम सस्ते दर पर भारत या फ़िलिपींस की कोई कंपनी नहीं करा रही होती है, बल्कि उपभोक्ता ख़ुद मुफ़्त में काम कर रहा होता है. इस प्रक्रिया के उदाहरण में वो बैंक टेलर काउंटरों की जगह एटीएम मशीनों के इस्तेमाल के चलन का उल्लेख करते हैं.

अर्थव्यवस्था के भावी स्वरूप की चर्चा करते हुए टोफ़लर एक चौंकाने वाली घोषणा करते हैं- 'प्रोज़्यूमर युग में धन का एक बड़ा स्रोत का धरती से 12,000 मील ऊपर टिका हुआ है'. वह कहते हैं- "ग्लोबल पोज़ीशनिंग उपग्रह आज मोबाइल फ़ोन से लेकर एटीएम मशीनों तक अनेक प्रक्रियाओं में 'टाइम और डाटा स्ट्रीम' को परस्पर संतुलित रखने के लिए ज़िम्मेदार हैं. एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल के भी केंद्र में जीपीएस ही है. मौसम की सटीक भविष्यवाणी के ज़रिए उपग्रह कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए भी ज़िम्मेदार हैं." ऐसे में जब टोफ़लर कहते हैं कि 'Wealth today is created everywhere(globalisation), nowhere(cyberspace) and out there(outer space)', तो उनकी बात में दम लगता है.

'मास्टर थिंकर' माने जाने वाले टोफ़लर के अनुसार आर्थिक व्यवस्था के विविध रूप सामने आते जाने का प्रभाव हमारे व्यक्तिगत जीवन पर भी पड़ रहा है. वह कहते हैं, "परिवार ख़त्म नहीं होगा, लेकिन पारिवारिक व्यवस्था के नए रूपों का उदय ज़रूर होगा. समलैंगिकों की शादी को स्वीकृति मिलती जा रही है. अकेली माताओं, अविवाहित युगलों, बिना बाल-बच्चे वाले विवाहित जोड़ों और कई-कई शादियाँ कर चुके माता-पिता हर समाज में देखे जा रहे हैं. एक साथी के साथ ज़िंदगी गुजारने का चलन भले ही ख़त्म नहीं हो, लेकिन एकाधिक साथियों के साथ संबंध को व्यापक स्वीकृति मिलने लगेगी."

टोफ़लर का कहना है कि कामकाज़ में मानकीकरण की ज़रूरत कम होते जाने के साथ ही ज़्यादा-से-ज़्यादा लोग अपनी इच्छा के अनुसार(customised time में) काम करेंगे. उत्पभोक्ता नौकरी या करियर के बज़ाय 'creative piece work' में लगे रहेंगे. ज़्यादा-से ज़्यादा कामकाज़ कारखाने या दफ़्तर के बज़ाय घर में होगा.

इतने परिवर्तन से समाज में उथलपुथल नहीं मच जाएगी क्योंकि हर समाज में एक बड़ी संख्या यथास्थितिवादियों की होती है? इस सवाल के जवाब में टोफ़लर का कहना है कि पूरी दुनिया में जगह-जगह wave conflict या 'धारा संघर्ष' शुरू हो जाएगा. इस संबंध में वो पिछले दिनों मेक्सिको में हुए चुनाव का ज़िक्र करते हैं जहाँ दो पक्षों के बीच लगभग 50-50 प्रतिशत मत बँटे. पहले पक्ष के साथ थे 'पहली धारा' के दक्षिणी हिस्से के किसान और 'दूसरी धारा' के शहरी श्रमिक संघ, जबकि दूसरे पक्ष में थे 'तीसरी धारा' के उत्तरी हिस्से के संपन्न लोग जिन्हें क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग संधि नाफ़्टा और भूमंडलीकरण का ज़्यादा फ़ायदा मिला है. टोफ़लर की मानें तो चीन, ब्राज़ील और कई अन्य देशों में भी इस तरह के शक्ति परीक्षण की आशंका बढ़ गई है.

अमरीका में विभिन्न संस्थाओं और संस्थानों को वो पुराने और नए के बीच clash of speeds या 'गति के संघर्ष' में फंस गया मानते हैं. टोफ़लर के अनुसार यदि कल्पना करें कि अमरीकी व्यवसाय जगत 100 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रहा है, तो भविष्य के लिए युवाओं को तैयार करने की ज़िम्मेदारी उठाने वाले शिक्षण संस्थान मात्र 10 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से आगे बढ़ रहे हैं. निराश स्वर में उन्होंने कहा- "इस क़दर 'डिसिन्क्रोनाइज़ेशन' के रहते आप एक सफल अर्थव्यवस्था नहीं पा सकते." जापान को भी वह इसी कसौटी पर पिछड़ता जा रहा मानते हैं. अंतरराष्ट्रीय राजनीति की बात करें तो 'प्रीमाडर्न इस्लाम' और 'पोस्टमाडर्न उपभोक्ताओं' के बीच टोफ़लर को इसी तरह का डिसिन्क्रोनाइज़ेशन दिखता है.

'फ़ाइनेंशियल टाइम्स' के इंटरव्यू के अंतिम हिस्से में टोफ़लर से पूछा गया कि उनकी भविष्यवाणियाँ ग़लत भी साबित हुई हैं, तो उन्होंने ईमानदारी से कई ग़लत निकली भविष्यवाणियों की चर्चा की- "हमने मानव और पशु क्लोनिंग की 1970 के दशक में चर्चा करते हुए कहा था कि 1980 के दशक के मध्य तक ये आम वास्तविकता बन जाएगी. हमने विज्ञान की धीमी गति को नज़रअंदाज़ कर दिया था. इस संबंध में हमने नैतिक सवालों की बात की थी, लेकिन हमने विज्ञान-विरोधी ईसाई दक्षिणपंथियों की ताक़त का अंदाज़ा नहीं लगाया था,...इसी तरह काग़ज़रहित ऑफ़िस की हमारी भविष्यवाणी भी अब तक वास्तविकता नहीं बन पाई है."

गुरुवार, अगस्त 24, 2006

ख़त्म हुआ प्लूटो का राजयोग

प्लूटोआख़िरकार प्लूटो को ग्रहों की पंक्ति से बाहर निकाल ही दिया गया. छोटे उस्ताद एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 75 साल तक आठ बड़ों के साथ बड़ा बन कर रहे.

प्लूटो की ग्रहदशा ख़राब की, प्राग में जुटे 75 देशों के खगोलविदों ने 24 अगस्त 2006 को, जब अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ की महासभा में ग्रह की परिभाषा पर सहमति बनी. नई कसौटी पर प्लूटो खरा नहीं उतर पाया.

आश्चर्य की बात है कि आज तक ग्रह की कोई सर्वमान्य या औपचारिक परिभाषा नहीं थी. प्राग में क़रीब ढाई हज़ार खगोलविदों के बीच मतदान के ज़रिए जिस परिभाषा पर अंतत: सहमति बनी है, उसमें सौरमंडल के किसी पिंड के ग्रह होने के लिए तीन मानक तय किए गए हैं-

1. यह सूर्य की परिक्रमा करता हो
2. यह इतना बड़ा ज़रूर हो कि अपने गुरुत्व बल के कारण इसका आकार लगभग गोलाकार हो जाए
3. इसमें इतना ज़ोर हो कि ये बाक़ी पिंडों से अलग अपनी स्वतंत्र कक्षा बना सके

...और तीसरी अपेक्षा पर प्लूटो खरा नहीं उतरता है, क्योंकि सूर्य की परिक्रमा के दौरान इसकी कक्षा नेप्चून की कक्षा से टकराती है.

अब प्लूटो ग्रह कहलाने का हक़दार नहीं रह गया है. लेकिन जब 1930 में प्लूटो को ढूँढा गया तो बड़े ही सम्मान के साथ उसे ग्रह का दर्जा दे दिया गया था. हालाँकि शुरू से ही खगोलविदों का एक वर्ग इसे, ख़ास कर इसके छोटे आकार के कारण (अपने चंदा मामा से भी छोटा), ग्रह माने जाने के ख़िलाफ़ था.

अक्तूबर 2003 में हब्बल टेलीस्कोप से खींचे गए एक चित्र के आधार पर पिछले साल 2003यूबी313 (अस्थाई नाम ज़ेना) की खोज के बाद तो प्लूटो को ग्रह की कुर्सी से गिराने वालों ने बक़ायदा अभियान शुरू कर दिया. दरअसल ज़ेना आकार और द्रव्यमान में प्लूटो से भी बड़ा है. हालाँकि उसकी कक्षा भी प्लूटो के समान ही बेतरतीब है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ की दुविधा ये थी कि या तो ज़ेना को दसवाँ ग्रह माने या फिर प्लूटो को ग्रह की श्रेणी से हटाए.

इतना ही नहीं, खगोलीय दूरबीनों की क्षमता लगातार बढ़ते जाने को देखते हुए ऐसी भी आशंकाएँ व्यक्त की जाने लगी थीं कि आने वाले वर्षों में प्लूटो जैसे दर्जनों और पिंड मिल सकते हैं जो कि ग्रहों के क्लब के दरवाज़े पर दस्तक देते मिलेंगे.

अभी पिछले हफ़्ते ही प्राग सम्मेलन में मौजूद खगोलविदों के बीच एक प्रस्ताव आया था कि ग्रहों की तीन श्रेणी बना दी जाए ताकि प्लूटो तो ग्रह बना रहे ही, तीन और पिंडों को ग्रह मान लिया जाए, यानि कुल एक दर्जन ग्रह! लेकिन प्लूटो को ग्रहों के समूह से बाहर निकालने का अभियान चलाने वाले सफल रहे और फ़ैसला ग्रहों की संख्या आठ करने के पक्ष में सामने आया.

तो आज से सौरमंडल में आठ ही ग्रह रह गए हैं- बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्चून.

बौने ग्रहों का एक नया वर्ग बनाया गया है, जिसमें हैं- प्लूटो, 2003यूबी313 और सीरेज़.

सीरेज़ सौरमंडल में मौजूद सबसे बड़ा एस्टेरॉयड या क्षुद्र ग्रह है, और इसकी विशेषता है इसका गोल आकार. जबकि 2003यूबी313 सौरमंडल के सुदूरवर्ती हिमपिंडों की पट्टी में स्थित एक गोलाकार पिंड है. मतलब बौने ग्रह की श्रेणी में भी शामिल होने के लिए भी किसी सौरपिंड का गोलाकार होना ज़रूरी है.

ग्रह नहीं होते हुए भी 75 साल तक ग्रहों के बीच बना रहा प्लूटो पता नहीं अपने में क्या-क्या रहस्य छुपाए हुए है. उसे क़रीब से परखने के लिए अमरीका का न्यू होराइज़न यान इसी साल जनवरी में अपनी लंबी यात्रा पर निकल चुका है. यदि सब कुछ ठीक से चला, तो यह यान 2015 में प्लूटो के पास होगा.

ग्रहों की दशा को मानव भला कब जान पाया है. खगोलविदों का एक अच्छा-ख़ासा वर्ग प्लूटो का दर्जा घटाए जाने को लेकर नाराज़ है. क्या पता भविष्य में नए सबूतों और नए तर्कों के आधार पर अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ दोबारा प्लूटो को ग्रह मानने को तैयार हो जाए. लेकिन तब तक हम आने वाली पीढ़ी को ये बताते हुए झूठे गर्व का अनुभव करते रहेंगे कि- 'बच्चे, हमारे ज़माने में सौरमंडल में नौ ग्रह हुआ करते थे!'

शुक्रवार, अगस्त 18, 2006

राष्ट्रपति अहमदीनेजाद का ब्लॉग

पश्चिमी दुनिया में एक उजड्ड किस्म के व्यक्ति के रूप में देखे जाने वाले ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने इसी हफ़्ते अपना ब्लॉग www.ahmadinejad.ir शुरू कर तथाकथित संभ्रांत और हाईटेक राजनेताओं को चौंका दिया है.

आपको याद होगा कि इससे पहले ईरान के ही पूर्व उपराष्ट्रपति मुल्ला मोहम्मद अली अबताही के लोकप्रिय ब्लॉग से पश्चिमी दुनिया को झटका लगा था. तब प्रतिष्ठित विज्ञान जर्नल 'न्यू साइंटिस्ट' में हाईटेक मुल्ला अबताही का दो पन्ने का इंटरव्यू छापा गया था.

मुल्ला अबताही फ़ारसी के साथ-साथ अंग्रेज़ी में भी लिखते हैं, जबकि राष्ट्रपति अहमदीनेजाद के ब्लॉग को फ़ारसी के अलावा अंग्रेज़ी, फ़्रेंच और अरबी भाषा में भी डाला गया है. ज़ाहिर है अहमदीनेजाद अपनी जनता के साथ-साथ दुनिया भर के लोगों से भी सीधा संवाद करना चाहते हैं.

अपने ब्लॉग की पहली प्रविष्टि को राष्ट्रपति अहमदीनेजाद ने आत्मपरिचय पर केंद्रित रखा है. ख़ास कर, उन्होंने अपनी निर्धन और अविशिष्ट पृष्ठभूमि का ज़िक्र किया है. अहमदीनेजाद अपने लेख की शुरूआत में ईरान के तत्कालीन शाह मोहम्मद रज़ा के भ्रष्ट शासन का ज़िक्र करते हैं-

During the era that nobility was a prestige and living in a city was perfection, I was born in a poor family in a remote village of Garmsar-approximately 90 kilometer east of Tehran. I was born fifteen years after Iran was invaded by foreign forces- in August of 1940- and the time that another puppet, named mohammad Reza – the son of Reza Mirpange- was set as a monarch in Iran. Since the extinct shah -Mohammad Reza- was supposed to take and enter Iran into western civilization slavishly, so many schemes were implemented that Iran becomes another market for the western ceremonial goods without any progress in the scientific field.

अपने पिता की तारीफ़ करते हुए ईरानी राष्ट्रपति ने लिखा है-

My family was also suffered in the village as others. After my birth -the fourth one in the family- my family was under more pressures. My father had finished 6 grade of elementary school. He was a hard-bitten toiler blacksmith, a pious man who regularly participated in different religious programs. Even though never the dazzling look of the world was appealing to him, but the pressure of the life caused that he decided to migrate to Tehran when I was one year old. We chose to live in south central part of Tehran where is called Pamenar.

अमरीकी पिट्ठू शाह रज़ा के प्रति अपनी घृणा और अयातुल्ला ख़ुमैनी के प्रति अपने आदर भाव को अहमदीनेजाद से खुल कर व्यक्त किया है-

My father used to buy newspaper all the time. I remember one day, when I was in first grade, by looking through a newspaper – with the help of the adults in our house- I read the news of the capitulation passage by the shah’s so called “parliament.” Even though I did not understand the meaning of that issue at that time, but due to the protests and the objections of the religious schools of thoughts with the leadership of Imam Khomeini -Almighty God bless his soul- and the relentless reaction of the extinct shah, I realized that Mohammad Reza attempted to add another page to his vicious case history which was the humiliation and indignity of the Iranian people versus Americans. That was the year that the extinct shah slaughtered many followers of Imam Khomeini.

राष्ट्रपति अहमदीनेजाद इस बात को भी रेखांकित करना नहीं भूलते कि वह शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई में तेज रहे हैं. हालाँकि स्कूल के दिनों में घर की ख़स्ताहाल आर्थिक हालत के चलते उन्हें नौकरी भी करनी पड़ती थी. अहमदीनेजाद गर्व से ज़िक्र करते हैं कि विश्विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में कैसे उन्होंने चार लाख प्रतियोगियों में उन्होंने 132वाँ स्थान पाया था-

I was a distinguished student. From that time, I was interested and attached to teaching. I used to teach my friends and others in their houses. The last year of my high school, I prepared myself for university admission test-conquer. And later on that year, I took the test. Although I had nose bleeding during the test, but I became 132nd student among over 400 thousand participants. I was admitted for civil engineering major in one of the technical universities in Tehran. That was three years before the revolution. Even though the revolution was taking place and I was involved in certain activities against the illegitimate regime of the monarch in Iran-the mercenary & puppet of U.S. & Britain- but I was aware of my education and did not give it up.

राष्ट्रपति अहमदीनेजाद का ब्लॉग चार भाषाओं में होने के अलावा इंटरएक्टिव भी है. आप उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया लिख सकते हैं. उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया के अलावा आप राष्ट्रपति से सीधा सवाल पूछना चाहते हैं तो उसकी भी व्यवस्था है.

अहमदीनेजाद के ब्लॉग पर पाठकों के लिए एक सवाल भी है- क्या आपको लगता है कि लेबनान पर हमला कर अमरीका और इसराइल का उद्देश्य एक और विश्व युद्ध शुरू करने का है? इसके उत्तर में 'हाँ' या 'नहीं' पर क्लिक करना है. और आज की तिथि में ढाई लाख से ज़्यादा वोट पड़ने के बाद 56 प्रतिशत की राय है- नहीं.

राष्ट्रपति अहमदीनेजाद ने अपने ब्लॉग की पहली प्रविष्टि बड़ी लिखी है, यानि क़रीब 2300 शब्दों की. आत्मकथात्मक है इसलिए भावनाओं को शब्दों की सीमा में बाँधने की मुश्किलों को समझा जा सकता है. हालाँकि उन्होंने आश्वस्त किया है कि आगे से प्रविष्टियाँ छोटी हुआ करेंगी.

हो सकता है ईरान के हाई-प्रोफ़ाइल नेताओं के मुक्त जनसंचार की आधुनिकतम विधा वेबलॉग या ब्लॉग अपनाने पर कुछ लोगों को आश्चर्य हो, लेकिन मुझे तो लगता है कि एक बार फिर कंप्यूटिंग अपने जन्मस्थान की ओर लौट रहा है. भले ही कुछ लोगों को लगता हो कि कंप्यूटिंग की शुरूआत महाशक्तिमान अमरीका ने की है, लेकिन इतिहास की सतह को थोड़ा-सा खुरचने मात्र से ही इस दावे की पोल खुल जाती है. किसे नहीं पता कि कंप्यूटिंग की जान है- 0 (शून्य या ज़ीरो). शून्य की खोज हुई भारत में, और इस खोज को पश्चिमी जगत तक पहुँचाया प्राचीन मध्य-पूर्व के विद्वानों ने अपने अरबी-फ़ारसी साहित्य के ज़रिए. सीधी-सी बात है, शून्य के बग़ैर कंप्यूटिंग और कंप्यूटर का अस्तित्व नहीं होता.

सोमवार, अगस्त 14, 2006

गूगल करें कि नहीं?

गूगल करें या न करें? यक़ीन नहीं होता कि ये सवाल क़ानूनी रूप अख़्तियार कर चुका है.

गूगल एक विश्व-प्रसिद्ध ट्रेड मार्क है. हो भी क्यों नहीं, गूगल इन्कॉरपोरेशन इंटरनेट-युग की सफलतम कंपनियों में से जो है. इसी प्रसिद्धि की वज़ह से दो महीने पहले 'गूगल' शब्द को ऑक्सफ़ोर्ड अंग्रेज़ी शब्दकोश में शामिल किया गया था, लेकिन क्रिया रूप में भी कैपिटल G से शुरू होते Google के तौर पर. अब पिछले महीने 'गूगल' को क्रिया के रूप में एक अन्य प्रतिष्ठित संदर्भ ग्रंथ मरियम-वेब्सटर्स कॉलेजिएट शब्दकोश में शामिल किया गया तो विवाद खड़ा हो गया क्योंकि यहाँ उसे लोअर केस के g से लिखा गया है- यानि google.

विवाद खड़ा किया है ख़ुद गूगल इन्कॉरपोरेशन ने. यानि पहले 'गूगल' को Google के रूप में शब्दकोश में शामिल किया गया तो कुछ नहीं, लेकिन उसे google के रूप में शब्दकोश में शामिल किया गया तो हाय तौबा! गूगल को आपत्ति है कि 'गूगल' के क्रिया रूप में यानि 'टू गूगल' या 'गूगलिंग' के अर्थ में प्रयोग से उसके ट्रेड मार्क का उल्लंघन होता है.

गूगल इन्कॉरपोरेशन ने प्रकाशन और मीडिया कंपनियों को बाक़ायदा नोटिस भिजवाई है. मतलब, कंपनी को 'गूगल' को एक noun के रूप में देख कर जहाँ ख़ुशी होती है, वहीं उसे एक verb के रूप में, ख़ास कर लोअर केस के g से शुरू होते google के रूप में भी प्रदर्शित किए जाने पर ग़ुस्सा आता है.

गूगल इन्कॉरपोरेशन ने आगाह किया है कि 'इंटरनेट सर्च' के पर्यायवाची के रूप में 'गूगल' का प्रयोग बिल्कुल नहीं किया जाना चाहिए. जिन कंपनियों को नोटिस गई है उनमें से किसी ने पत्र मीडिया को लीक कर दिया, तब जाकर गूगल की इस हरकत की ख़बर बाहर आई. गूगल के वकीलों ने क़ानूनी नोटिस में सही और ग़लत प्रयोग के जो उदाहरण दिए हैं, उनमें से एक दिलचस्प उदाहरण पर ग़ौर करें:

सही- I ran a Google search to check out that guy from the party.
ग़लत- I googled that hottie.

गूगल इन्कॉरपोरेशन की एक ऐसी कंपनी के रूप में ख्याति थी, जो कि पारंपरिक व्यापारिक सिद्धांतों को बज़ाय खिलंदड़पन से चलाई जाती है. इसे इसके कार्य-मंत्र 'Don't be evil' से जाना जाता था. लेकिन गूगल शब्द का क्रिया के रूप में उपयोग नहीं करने की मीडिया कंपनियों को चेतावनी देकर गूगल इन्कॉरपोरेशन ने दिखा दिया कि वो अपनी पुरानी पहचान छोड़ चुकी है, और उसका भरोसा गलाकाट प्रतिस्पर्द्धा और मुनाफ़ाखोरी के सिद्धांत मात्र पर रह गया है.

हालाँकि, गूगल इन्कॉरपोरेशन अपने ट्रेड मार्क को भाषा का अंग बनने से रोक पाएगी, इसमें संदेह ही लगता है. ज़ेरॉक्स कॉरपोरेशन ने भी बहुत कोशिश की थी कि Xerox को photocopy का पर्याय नहीं बनने दिया जाए, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. इसी तरह एक बड़ी आबादी एक जगह से दूसरी जगह सामान भेजती नहीं बल्कि FedEx करती है, कार्पेट को वैक्युम-क्लीन नहीं बल्कि Hoover करती है. यहाँ FedEx और Hoover ट्रेड मार्क हैं.

ट्रेड मार्क के संज्ञा बनने के उदाहरण तो न जाने कितने हैं. भारत में सबसे आम उदाहरण है- डालडा. अब भी अधिकतर लोग वनस्पति तेल नहीं खरीदते, बल्कि डालडा खरीदते हैं- भले ही वो 'डालडा' के प्रतिद्वंद्वी ब्रांड का हो.

मंगलवार, अगस्त 08, 2006

अच्छा हुआ कोलंबस भारत नहीं पहुँचा

कोलंबसये जाना माना तथ्य है कि महान नाविक क्रिस्टोफ़र कोलंबस भारत और पूर्वी एशियाई देशों के लिए सीधा समुद्री रास्ता खोजने के नाम पर कैरीबियन द्वीपों के रास्ते अमरीका तक पहुँचा था.

कोलंबस का इस बात पर पक्का यक़ीन था कि धरती गोल है, लेकिन तब मौज़ूद अपूर्ण भौगोलिक सूचनाओं के आधार पर कोलंबस को ये ग़लतफ़हमी हो गई थी कि यूरोप से पश्चिम की ओर समुद्री यात्रा करते हुए महान पूर्वी सभ्यताओं तक पहुँचने में बहुत ज़्यादा दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी.

कोलंबस अपनी यात्रा के लिए पहले पुर्तगाल के शासक की शरण में गया, लेकिन पुर्तगालियों को एक तो कोलंबस की दलीलों में ज़्यादा दम नहीं दिखा, और दूसरा पुर्तगाली ख़ुद अफ़्रीकी महाद्वीप का चक्कर लगाते हुए भारत पहुँचने की योजना में लगे हुए थे. लंबे समय तक चली बातचीत के बाद अंतत: स्पेन के शासकों ने कोलंबस की यात्रा में पैसा लगाने की हामी भरी.

वो तो अच्छा हुआ कोलंबस भारत पहुँचने से रह गया, वरना स्पेन के शासकों के साथ उसके क़रार के अनुसार वो भारत या कम-से-कम भारत के किसी इलाक़े का गवर्नर या वॉयसराय तो ज़रूर ही होता. ऐसा होने पर भारतीय आबादी को कोलंबस के कुशासन और उसकी क्रूरता का उसी प्रकार सामना करना पड़ता जैसा कि कैरीबियन जनता को करना पड़ा.

स्पेन में मिले पाँच सदी पहले के एक दस्तावेज़ में महान नाविक कोलंबस के चरित्र के काले पक्ष को विस्तार से उजागर किया गया है. दस्तावेज़ में कोलंबस पर चलाए गए मुक़दमे का विवरण है. इसमें बताया गया है कि इंडीज़(कोलंबस ने कैरीबियन द्वीपों को भारत का हिस्सा मानते हुए यही नाम दिया था) का गवर्नर और वॉयसराय रहने के दौरान महान नाविक कोलंबस क्रूरता की सीमाओं का लाँघ गया था. कोलंबस के तानाशाही शासन में दी जाने वाली सज़ाओं में शामिल थे: लोगों के नाक-कान कटवा देना, औरतों को सरेआम नंगा घुमाना और लोगों को ग़ुलामों के रूप में बेचना.

जिस दस्तावेज़ में कोलंबस की तानाशाही का सबूत मिला है वो दरअसल कोलंबस पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच-रिपोर्ट है. स्पेन के राजा फ़र्डिनांड और रानी इसाबेला के आदेश पर यह जाँच फ़्रांसिस्को डि बोबादिला ने की थी जो कि पद से हटाए गए कोलंबस की जगह इंडीज़ का गवर्नर बना. बोबादिला की जाँच-रिपोर्ट स्पेनी शहर वलादोलिद के पुरालेखागार में धूल फाँक रही थी. पिछले साल एक इतिहासकार की नज़र इस 48 पेजी दस्तावेज़ पर पड़ी, और अब 2006 में इसे सार्वजनिक किया जा सका, जो कि कोलंबस की 500वीं बरसी का साल है. कोलंबस का 1506 में एक धनी किंतु बदनाम व्यक्ति के रूप में निधन हो गया था.

बोबादिला की जाँच-रिपोर्ट का अध्ययन करने वाले दो इतिहासकारों के अनुसार इसमें इंडीज़ में सात साल के शासन के दौरान कोलंबस और उसके भाइयों की करतूतों का ख़ुलासा है. कैरीबियन द्वीपों, ख़ास कर मौज़ूदा डोमिनिकन गणतंत्र वाले इलाक़े, से आने वाली अत्याचार की ख़बरों ने स्पेन के शासकों को बाध्य किया कि वो कोलंबस को वापस बुलाएँ. कोलंबस को बेड़ियों में जकड़ कर स्पेन लाया गया. उसके ख़िलाफ़ मुक़दमा चला जिसके लिए बोबादिला ने 23 गवाहों से सबूत जुटाए. कोलंबस की पदवी छीन ली गई, हालाँकि उसे कोई कड़ी सज़ा नहीं दी गई.

ये सब जानने के बाद यही लगता है कि चलो अच्छा हुआ जो कोलंबस भारत तक नहीं पहुँचा.