शुक्रवार, अगस्त 29, 2008

आज़ादी से पहले का वृहद भारत

प्रस्तुत है अविभाजित भारत का एक विस्तृत मानचित्र. आज जबकि कश्मीर के बहाने भारत के और टुकड़े करने की खुल कर माँग की जाने लगी हो, अप्रैल 1946 का यह मानचित्र पहले से कहीं ज़्यादा संग्रहणीय हो जाता है.

(कृपया बड़े आकार में देखने के लिए मानचित्र पर क्लिक करें.)

भारत 1946 मेंसौजन्य:नेशनल ज्यॉग्राफ़िक

4 टिप्‍पणियां:

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

मानचित्र डाउनलोड कर लिया। अच्छा है।
बाकी; राष्ट्र की अवधारणा पर तो बहस हो सकती है।

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

मानचित्र डाउनलोड कर लिया।

seema gupta ने कहा…

"mind blowing, its really preceious map to be seen and studied. thanks for sharing'

Regards

Asha Joglekar ने कहा…

Akhand Bharat ko dekh kar maja aagaya.